बाघ के हमले मे युवक गंभीर
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के परिक्षेत्र पनपथा बफर मे बाघ के हमले मे एक युवक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बबलू चक्रवर्ती 30 निवासी निपनिया बुधवार की शाम जंगल की ओर गया था, तभी बरमानी बीट के उमरहा हार मे झाडियों मे छिपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया। इस घटना मे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मामले की सूचना पर पनपथा परिक्षेत्र सहायक रामसिया शुक्ला, वनरक्षक धर्मपाल बैगा, रामभजन सोनी ने अन्य कर्मियों के सांथ मौके पर पहुंच कर बबलू को बरही अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां से उसे कटनी रेफर कर दिया गया। विभाग की ओर से पीडित व्यक्ति को 1000 रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है।