बाघ के हमले मे मृत रघुवर के परिजनो को 8 लाख की आर्थिक सहायता
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जिले के राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ के पनपथा बफर मे गुरूवार को बाघ के हमले मे गंभीर रूप से घायल रघुवर पिता रमेश सिंह 40 निवासी सुखदास की उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक रघुवर और नरोत्तम पिता बृजभान सिंह बीते गुरूवार को गांव के पास जंगल मे तेंदूपत्ता तोडने गए थे। इसी दौरान उन दोनो पर बाघ ने हमला कर दिया। इस घटना मे रघुवर के सिर और जबडे पर गहरे जख्म हो गये थे। हादसे के बाद दोनों ग्रामीणों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया, इनमे रघुवर सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया था। जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज मे आवश्यक इलाज के सांथ मृतक को खून भी चढाया गया परंतु उसकी हालात धीरे-धीरे खराब होती चली गई, अंतत: रविवार को उसकी सासें थम गई। मृतक रघुवर का आज सोमवार को उसके गृहग्राम मे अंतिम संस्कार किया जायेगा। बांधवगढ नेशनल पार्क के उप संचालक पीके वर्मा ने बताया कि बाघ के हमले मे घायल रघुवर के उपचार के लिये विभाग द्वारा पांच हजार रूपये प्रदान किये गये थे। वहीं अंत्येष्टि के लिये परिजनो को दस हजार रूपये उपलब्ध कराये गये हैं। उप संचालक श्री वर्मा ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि शासन द्वारा घोषित नीति के अनुसार मृतक के आश्रितों को 8 लाख रूपये का भुगतान शीघ्र कराया जायेगा।