बाघ के हमले मे ग्रामीण घायल
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र अंतर्गत पतौर रेंज मे बाघ के हमले से एक चरवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक मिठाई लाल बैगा 55 निवासी ग्राम उमरिया बकेली गत दिवस जानवरों को चराने जंगल गया था, तभी बमेरा बीट मे झाडियों मे छिपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिक्षेत्राधिकारी अर्पित मेराल कर्मचारियों को लेकर मौके पर पहुंचे और घायल को मानपुर अस्पताल मे भर्ती कराया। पीडि़त को विभाग की ओर से 1000 रूपये की त्वरित राशि प्रदान की गई है।