बाघ के नाखून सहित धराये तीन आरोपी

बाघ के नाखून सहित धराये तीन आरोपी

वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो से मिली सूचना पर विभाग ने की कार्यवाही

बांधवभूमि न्यूज, सोनू खान 

मध्यप्रदेश

उमरिया   
शहडोल। वन विभाग ने बाघ के नाखूनों की तस्करी करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। खबर है कि ये नाखून आरोपियों द्वारा संजय गांधी टाइगर रिजर्व मे मृत बाघ से निकाले गये थे। जिसे बेंचने की कोशिश की जा रही थी, परंतु इससे पहले ही वे विशेष टीम के हत्थे चढ़ गये। आरोपियों के कब्जे से पांच नाखून तथा दो मोटर साइकिलें जप्त की गई है। सूत्रों के मुताबिक यह कार्यवाही वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो भोपाल से मिली सूचना के आधार पर वन संरक्षक अजय पाण्डेय और वनमंडलाधिकारी तरूणा वर्मा के मार्गदर्शन मे की गई।

क्या है मामला
जानकारी के अनुसार बनसुकली गांव के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति बाघ के अवयवों की तस्करी के लिये आये थे। जिसकी सूचना पर सिविल ड्रेस मे तैनात वन अमले ने सीधी बनसुकली रोड पर मौहार टोला तिराहा के पास इन लोगों से पूछताछ की। तलाशी के दौरान एक आरोपी के पेंट की जेब से दो नग बाघ के नाखून बरामद हुए। सभी आरोपियों की तलाशी लेने पर कुल 5 नाखून पाये गये। दबोचे गये आरोपियों मे वंशपति सिंह गोड़ 51 निवासी ग्राम हरदी, रमेश सिंह 63 निवासी ग्राम ददरी टोला, लालमन पनिका 51 निवासी लुरघुटी सभी जिला सीधी शामिल हैं। वन विभाग ने आरोपियों के विरूद्ध कई धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। इस कार्रवाई मे वन परिक्षेत्राधिकारी तरूणेन्द्र सिंह, परिक्षेत्र सहायक बनसुकली दिलीप मिश्रा तथा अन्य वन सुरक्षाकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका थी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *