बोगी से धुआं निकलते देख घबराये चंदिया-चिरमिरी के यात्री
बांधवभूमि न्यूज, देवलाल सिंह
मध्यप्रदेश
उमरिया
करकेली। जिले के करकेली रेलवे स्टेशन के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चिरमिरी से आई टेªेन की बोगी से धुंआं निकलने लगा। हलांकि स्टेशन के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा यात्रियों की तत्परता के कारण कोई बडा हादसा नहीं हुआ। बताया जाता है कि चिरमिरी से चंदिया जा रही ट्रेन नंबर 08269 जैसे ही करकेली स्टेशन के समीप पहुंची, तभी उसके बोगी नंबर एस-3 से धुआं निकलने लगा, यह देख यात्री बुरी तरह घबरा गये। तत्काल गाडी रोक कर घटना की सूचना करकेली स्टेशन स्टाफ को दी गई। जिन्होने तुरंत मौके पर पहुंच कर फायर उपकरण के उपयोग से किसी भी दुर्घटना की आशंका को खत्म किया। इस मामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि ब्रेक-शू मे घर्षण के कारण धुआं निकलने की स्थिति उत्पन्न हुई थी, ऐसा सामान्य तौर पर होता है, फिर भी बोगी का निरीक्षण कर संतुष्टि के उपरांत ट्रेन को गंतव्य के लिये रवाना किया गया।