बैगा बच्चियों को डायनासोर का वंशज बताने वाले गुरूजी सस्पेण्ड
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने जारी किया आदेश, छात्राओं ने लगाये थे गंभीर आरोप
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
स्कूली छात्राओं के सांथ अनर्गल वार्ता करने वाले अचला विद्यालय के गुरूजी को कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने निलंबित कर दिया है। प्रशासन द्वारा जारी आदेश मे कहा गया है कि शासकीय माध्यमिक विद्यालय अंचला के पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष, अध्ययनरत छात्र-छात्राओं तथा उनके अभिभावकों द्वारा शिक्षक विजय सिंह बघेल पर शासकीय नियम प्रक्रियाओं से विपरीत कार्य करने, सहयोगी शिक्षकों के साथ अमर्यादित व्यवहार तथा बगैर अनुमति अनुपस्थित रहने आदि की शिकायतें की गई थी। जिनकी जांच हेतु गठित कमेटी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन मे आरोपों की पुष्टि के उपरांत कलेक्टर ने शिक्षक सिंह पर उक्त कार्यवाही की है।
वायरल हुआ था वीडियो
शासकीय माध्यमिक विद्यालय मे पदस्थ शिक्षक उस समय चर्चाओं मे आये थे, जब स्कूली छात्र-छात्राओं का एक वीडियो सोशल मीडिया तथा इलेक्ट्रनिक चैनलों पर खासा वायरल हुआ था। वीडियों मे बच्चे यह कहते हुए दिखाई देते हैं कि विजय सिंह बैगा आदिवासियों को डायनासोर के वंशज और छात्राओं को बाई कह कर बुलाते हैं। समझा जाता है कि इन आरोपों के बाद ही उनके विरूद्ध जांच के आदेश दिये गये थे।
दो अधीक्षक भी हुए निलंबित
इसके सांथ ही अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले जिले के दो छात्रावास अधीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। बताया जाता है कि विगत दिनो सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग द्वारा जिले के पाली जनपद अंतर्गत छात्रावास बकेली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधीक्षक रामदास बैगा अनुपस्थित पाये गए। वहीं छात्रावास मे मीनू के आधार पर भोजन मिलना नही पाया गया। वहीं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पाली द्वारा अनुसूचित जन जाति बालक छात्रावास मालाचुआ के निरीक्षण के दौरान 50 सीटर छात्रावास मे मात्र 9 छात्र उपस्थित मिले। पूछने पर बताया गया कि बच्चे स्थानीय है, जो अपने घर चले जाते है। इस मौके पर उपस्थित बच्चे चावल और नमक खाते मिले। यहां जानकारी मिली कि अधीक्षक प्रेम सिंह विगत एक सप्ताह से छात्रावास नही आये हैं। इस कृत्य पर नोटिस उपरांत समाधानकारक उत्तर नहीं दिये जाने पर सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग ने मप्र सिविल सेवा आचरण नियम के तहत रामदास बैगा अधीक्षक अजजा बालक छात्रावास बकेली तथा प्रेम सिंह अधीक्षक अजजा बालक छात्रावास मालाचुआ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है ।