बैगा परिवारों को दिलायें झोपडी से मुक्ति
महामहिम राज्यपाल ने ग्राम डोंडका मे दिये अधिकारियों को निर्देश, गिनाई सरकार की उपलब्धियां
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल शुक्रवार को जिले के दो दिनी दौरे पर पहुंचे। इस मौके पर उन्होने जनपद क्षेत्र के ग्राम डोंडका मे आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब एवं अत्यंत पिछडी जन जातियों के उत्थान हेतु पीएम जन मन योजना प्रारंभ की है। जिसके माध्यम से बैगा, भारिया, सहरिया परिवारों को आवास, उज्जवला गैस, किसान सम्मान निधि, जल जीवन मिशन के तहत नल से जल, छात्रवृत्ति, शिष्यवृत्ति आदि जैसी सुविधाएं दी जा रही है। जिले के डोडका ग्राम में 202 बैगा हितग्राहियों के आवास बन चुके है। उन्होने प्रशासन से कहा कि बैगा परिवारों को पीएम जन मन आवास के माध्यम से झोपडी से मुक्ति दिलाकर पक्का आवास मुहैया करायें। कार्यक्रम मे क्षेत्रीय विधायक सुश्री मीना सिंह, बांधवगढ विधायक शिवनारायण सिंह, संभागीय आयुक्त श्रीमन शुक्ला, पुलिस महा निरीक्षक अनुराग शर्मा, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, उपाध्यक्ष अन्नू सिंह, पूर्व सांसद ज्ञान सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष मानपुर ममता सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष मानपुर भारती सोनी, दिलीप पांडे, सरपंच गेंदा बाई बैगा आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व गुरुवाही हेलीपैड पहुंचने पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल का आत्मीय स्वागत किया गया।
सिकल सेल मुक्त भारत बनाने का संकल्प
राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 तक टीबी मुक्त भारत तथा 2047 तक सिकल सेल मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया है। इसके लिये 15 हजार करोड रूपये का प्रावधान किया गया है। उन्होने नागरिकों का आहवान किया कि टीबी के मरीजों को गोद लें तथा अक्षय किट प्रदान कर मानवता की सेवा करें। राज्यपाल ग्रामीण ने आजीविका मिशन के माध्यम से हुए महिलाओं के उत्थान की चर्चा करते हुए कहा कि वे स्व सहायता समूह के माध्यम से लाभ कमा रही हैं। उन्होने कहा कि जहां शिक्षा होगी, वही समाज आगें बढेगा।
योजनाओं से हो रहा विकास:मीना सिंह
क्षेत्रीय विधायक मानपुर सुश्री मीना सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओ से मानपुर क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर है। शिक्षा, आवागमन की सुविधाएं बढाई गई है। किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋ ण, महिलाओ को उज्जवला योजनाए युवाओ को कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कलेक्टर ने दी कार्यो की जानकारी
कार्यक्रम मे कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि जिले की 342 पीवीटीजी बैगा बसाहटों मे पीएम जनमन के तहत गहन रूप से आईईसी अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिला एवं ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। जहां 9 विभागों की 11 मूलभूत सुविधाओं का लाभ प्रदाय किये जाने के उद्देश्य से सर्वे उपरांत आवश्यकताओं को चिन्हित किया गया है। इन बसाहटों मे आधार पंजीयन, सुधार, समग्र आईडी तथा जन-धन खाते खोलने हेतु विशेष शिविर लगा कर, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि जारी किये गये हैं। इस मौके पर कलेक्टर ने बैगा परिवारों को अब तक मिले लाभ की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डीपीसी सुशील मिश्रा एवं आभार प्रदर्शन सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने किया।
ग्रामीणो से जाना योजनाओं का हाल
इस मौके पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने ग्राम डोडका मे आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी मे राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री टी मुक्त पंचायत अभियान, कृषि, आयुष, श्रम, जन जातीय कार्य, स्वास्थ्य विभाग, स्व सहा सहायता समूह, सिकल सेल से संबंधित स्टॉल लगाये गये थे। महमहिम ने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानने हितग्राहियों से रूबरू चर्चा की तथा उनसे लाभ मिलने के संबंध मे जानकारी प्राप्त की। भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री जन मन आवास की हितग्राही बाबी बैगा एवं उसके परिवार जनों ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल का अपने आवास पर आत्मीय स्वागत किया। उन्होने बताया कि इससे पहले वे कच्चे घर मे रहते थे। जहां बरसात के दिनों मे बहुत परेशानी होती थी। प्रधानमंत्री तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने हम गरीबों की याद की और वे सभी सुविधाएं दिला दी जो कोई रईस आदमी के परिवार को मिल पाती थी। इसके अलावा राज्यपाल ने ग्राम डोडका में संचालित गौशाला का निरीक्षण किया। सांथ ही गौ माता का पूजन कर उन्हे चना, गुड, घास एवं केला खिलाया। कलेक्टर धरणेन्द कुमार जैन ने उन्हे बताया कि यहां 234 गायों को रखा गया है।
राज्यपाल ने केक काट कर मनाया बच्चों का जन्मदिन
आंगनबाड़ी पहुंचने पर बच्चों ने अतिथियों का अभिवादन किया। इसी दौरान राज्यपाल ने दो बच्चों हिमांशी बैगा तथा दीपिका सिंह के जन्मदिवस पर केक काटा तथा सभी के साथ हैप्पी बर्थडे का सामूहिक गायन किया। उन्होने डोडका ग्राम की 5 महिलाओं की गोद भराई कराई तथा उपहार भेंट किया। कार्यक्रम का शुभारंभ नवोदय विद्यालय दुब्बार के विद्यार्थियों द्वारा जन मन गण तथा राज्यपाल द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित के सांथ हुआ। इस मौके पर उन्होने टीबी मरीजों को फुड बाक्स तथा सिकल सेल मरीजों को स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया। कार्यक्रम मे कस्तूरबा विद्यालय ताला की छात्राओं ने फूल चन्द बैगा के मार्ग दर्शन मे जन जातीय संस्कृति पर आधारित प्रस्तुति दी। आयोजन मे स्वसहायता समूहों को एनआरएलएम के माध्यम से 13 एसएचजी को 39 लाख का अनुदान वितरित किया गया।