बकरा के पास मिली चोरी की बाईक
बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता
मध्यप्रदेश
उमरिया
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय पुलिस ने नगर के सब्जी बाजार से चोरी गई बाईक बरामद करते हुए इस मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 6 मार्च 2023 को राजू कोल निवासी वार्ड नंबर 14 दफाई पाली अपनी हीरो होण्डा बूढ़ी देवी मंदिर के पास खड़ी कर बुधवारी बाजार सब्जी लेने गया था। करीब एक घंटे बाद राजू जब वापस आया, तो मौके से बाईक गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी मोटरसाईकिल का कहीं कोई पता नहीं चला तो फरियादी द्वारा इसकी सूचना थाने मे दी गई। जिस पर पुलिस ने धारा 379 कायम कर प्रकरण की विवेचना शुरू की। इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर नौरोजाबाद के आदतन अपराधी राहुल केवट उर्फ बकरा के पास से चोरी की मोटर सायकिल जप्त की गई। पूंछताछ मे बकरा ने बताया कि पीयूष द्विवेदी निवासी वार्ड नंबर 3 रानी मोहल्ला पाली ने उक्त मोटरसायकिल चोरी की थी। जिसे कुलदीप गोस्वामी निवासी बस स्टैंड नौरोजाबाद ने उसे छिपाने के लिये दिया था। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले तीनो आरोपियों को हिरासत मे ले लिया गया है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी पाली के कुशल मार्गदर्शन मे हुई इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी पाली मदनलाल मरावी, प्रधान आरक्षक महेश मिश्रा, यशवंत सिंह, नरेन्द्र मार्को, आरक्षक अनिल पटेल, प्रमोद पटेल आदि की विशेष भूमिका थी।