बाईक लूट मामले के दो आरोपी गिरफ्तार
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
पुलिस ने जिला मुख्यालय के कछरवार मार्ग पर गत दिवस एक व्यक्ति से बाईक छीन कर फरार होने वाले तीन आरोपियों मे से दो को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को रविन्द्र प्रताप सिंह अपने साथी काशीराम सिंह के साथ कछरवार की ओर जा रहे थे, तभी उमरिया निवासी अब्दुल वजूद खान, राजा वर्मा और धनवाही के कमल चौधरी ने उन्हे रोक लिया। बताया गया है कि बदमाशों ने गाली गलौज करते हुए उनकी बाइक लूट ली और भाग खड़े हुए। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल आरोपियों की तलाश शुरू की। अमले की तत्परता से कुछ ही समय मे अब्दुल वजूद खान व राजा वर्मा को दबोच लिया गया। जबकि कमल चौधरी अभी भी फरार है। जिसकी खोजबीन जारी है।