फिसल कर पेड़ से टकराई बाइक, 2 युवकों की मौत
जिला मुख्यालय में भीषण हादसा, सड़क पर तड़पते रहे घायल
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया। जिला मुख्यालय से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर गोंटिया पेट्रोल पम्प के पास बीती रात हुई भीषण दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों के नाम पुष्पराज सिंह पिता इन्द्र भान सिंह 32 निवासी ग्राम रोहनिया तथा मुकेश परस्ते पिता जय भान सिंह परस्ते 32 वर्ष निवासी ग्राम बसकुटा थाना कोतवाली जिला उमरिया बताया गया है। थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक दोनों युवक बिजली विभाग मे दैनिक वेतन भोगी के रूप में कार्यरत थर। जो रात करीब 9 बजे एक बाइक पर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे मे दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई। बताया गया है कि घटना के बाद घायल काफी देर तक सड़क पर तड़पते रहे, पर उन्हें किसी ने मदद नहीं की। जब तक एम्बुलेंस आई और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है। मृतकों के शवों का पीएम कराया जा रहा है।