फर्नीचर के अवैध कारखाने पर वन विभाग की दबिश
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के सामान्य वन मण्डल के चंदिया परिक्षेत्र अंतर्गत मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर की गई कार्यवाही के दौरान विभाग द्वारा ग्राम बेसहनी मे अशोक विश्वकर्मा पिता नत्थूलाल विश्वकर्मा के घर से बड़ी संख्या मे अवैध सागौन एवं साल प्रजाति की इमरती तथा उससे तैयार फर्नीचर बरामद किया गया है। बताया गया है कि गांव मे लंबे समय से यह गैरकानूनी कारोबार चल रहा था, जिस पर नजर रखी जा रही थी। मुख्य वनसंरक्षक शहडोल, वन मण्डलाधिकारी विवेक सिंह के मार्गदर्शन, उप वन मण्डलाधिकारी कुलदीप त्रिपाठी के निर्देशन तथा रेंजर रवि पाण्डेय के नेतृत्व मे हुई इस कार्यवाही के दौरान अवैध सागौन एवं साल प्रजाति के 18 नग पाई तथा फर्नीचर निर्माण मे उपयोग आने वाली सामग्री कीमती 25 हजार रूपये जब्त की गई है। इस मामले मे आरोपी के विरूद्ध वन अपराध के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है। इस कार्यवाही मे कार्यवाहक वनपाल मिलन सिंह, वनपाल ओमप्रकाश कुम्हरे, वनरक्षक श्रीमती सुनीता तिवारी, विमलेश कुमार, अजय कुमार मिश्रा, रामभुवन द्विवेदी आदि विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।