पहले धक्का किया फिर मार कर कुएं मे फेंकी लाश
बेटे की करतूत मे शामिल था बाप, पुलिस ने किया राहुल हत्याकाण्ड का खुलासा
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के बहुचर्चित राहुल हत्याकाण्ड के दोनो आरोपी पकड़े जा चुके हैं। इस बात का खुलासा पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेन्स करते हुए बताया कि घटना को अंजाम देने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह वारदात नशे के दौरान उपजे विवाद मे हुई। पुलिस के मुताबिक मृतक राहुल रजक पिता बंशीलाल रजक 23 निवासी ग्राम कछरवार थाना कोतवाली उमरिया और करकेली निवासी अपचारी बालक के बीच दोस्ती व रुपयों के लेन देन के संबंध थे। घटना दिनांक को अपचारी बालक और राहुल दोनो ने करकेली के समीप स्थित बन्ना नाले के पास बैठ कर शराब पी। नशे की हालत मे उनके बीच विवाद हुआ, इसी दौरान अपचारी बालक ने राहुल को धक्का दे दिया, जिससे पर वह समीप स्थित कुएं की दीवाल से टकरा गया। सिर मे गंभीर चोट आने की वजह से मृतक बेंहोश गया। घटना से भयभीत होकर अपचारी बालक अपने घर जाकर पिता को ले आया और दोनो ने मिल कर बेहोश राहुल की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद उन्होने शव को पत्थर से बांध कर उसे कुएं मे फेंक दिया।
न्यायालय मे पेश हुए आरोपी
पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने बताया कि अपचारी बालक सहित घटना को अंजाम देने वाले उसके पिता संतोष गुप्ता को न्यायालय मे पेश किया गया है। मामले मे जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग पाली एससी बोहित के निर्देशन हुई कार्यवाही मे थाना प्रभारी नौरोजाबाद राजेशचंद्र मिश्रा, उप निरीक्षक अमित पटेल, सउनि अनिल सिंह परिहार, प्रआर संतोष मार्को, प्रमोद सिंह, आरक्षक देवेंद्र ठाकुर, नरेंद्र शुल्खे, चालक प्रआर अंजनी तिवारी, आरक्षक रावेंद्र मौर्य तथा आरक्षक दामोदर तिवारी का विशेष योगदान था।
21 जुलाई से लापता था युवक
ज्ञांतव्य हो कि जिला पंचायत उमरिया के सामने स्टील फेब्रीकेशन की दुकान चलाने वाला राहुल बीते 21 जुलाई की शाम अपने घर से बाईक पर निकला और रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया। जिसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी। इसी बीच 1 अगस्त को एक व्यक्ति ने फोन पर पुलिस को बन्ना नाला के पास कुएं मे एक लाश होने की सूचना दी, जिसकी पहचान राहुल रजक निवासी ग्राम कछरवार के रूप मे की गई। शव को निकालने के दौरान उसका सिर अलग हो कर वापस कुएं मे जा गिरा था। जिसे दूसरे दिन बरामद किये जाने के बाद शव का पीएम और अंतिम संस्कार हो सका। भले ही इस मामले के आरोपी पकड़े जा चुके हैं, पर मृतक के माता-पिता तथा परिजन उसकी मौत से गमजदा हैं। वे इस बात दुखी हैं कि छोटी सी बात को लेकर उनका जवान बेटा हमेशा-हमेशा के लिये जुदा हो गया।