पहली तारीख को ही आ गये पैसे
सीएम डॉ. मोहन यादव ने जिले की 1 लाख 11 हजार बहनो को दी सौगात
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महीने की पहली तारीख को ही प्रदेश की 1 करोड 29 लाख लाडली बहनों के खातों मे 1576 करोड़ रूपये ट्रांसफर कर दिये हैं। इसके सांथ ही 2 लाख 45 हजार लाडली लक्ष्मियों को 86 करोड रूपये का भुगतान सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया। इनमे उमरिया जिले की 1 लाख 11 हजार बहने तथा 2048 लाडली लक्ष्मी बच्चियां शामिल हैं। राज्य की धार्मिक तथा सांस्कृतिक नगरी उज्जैन मे आयोजित समारोह के दौरान सीएम ने विक्रमोत्सव 2024, विक्रम व्यापार मेला रीजनल इण्ड्रस्ट्रीज कानक्लेव, वीर भारत न्यास सहित 18 हजार करोड रूपये के कार्यो का शिलान्यास भी किया। इस कार्यक्रम का जिले मे कई स्थानो पर सीधा प्रसारण किया गया।
आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर महिलायें
जिला मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन मे वृहद कार्यक्रम बांधवगढ विधायक शिवनारायण सिंह के मुख्य आतिथ्य तथा कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ विधायक द्वारा कन्या पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। अपने उद्बोधन मे श्री सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन मे प्रदेश के सांथ जिला भी उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है। सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु शुरू की गई लाडली बहना, लाडली लक्ष्मी तथा स्व सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओ को रोजगार से जोडने की योजनाओं से वे शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक एवं आर्थिक क्षेत्र से आत्म निर्भरता की ओर बढ रही हैं।
समग्र विकास का प्रयास: शिवनारायण
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य कहा कि जिले के समग्र विकास की परिकल्पना को साकार करने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य किये जा रहा हैं। प्रशासनिक अमले और जनप्रतिनिधियों के सहयोग तथा समन्वय से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, अधोसंरचना विकास, सिंचाई विस्तार, आवागमन के मार्ग, पुल-पुलियों का निर्माण आदि विकास के कार्य समय सीमा मे पूर्ण कराने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर धनुषधारी सिंह तथा राजा तिवारी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम मे राकेश शर्मा, संजय तिवारी, पार्षद संजय पाण्डेय, राजेन्द्र कोल, अवधेश राय, मंगल सिंह, नीरज चंदानी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास मनमोहन सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमरिया किशन सिंह, उपयंत्री देव कुमार गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे तथा बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।