पहले अभद्रता की फिर लगा दिया नायब तहसीलदार  पर  झूंठा आरोप

पहले अभद्रता की फिर लगा दिया नायब तहसीलदार पर  झूंठा आरोप

झूठे निकले आरोप, सुखदास के ग्रामीण जागेश्वर उर्फ पक्कू से तथाकथित मारपीट का मामला

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया 
जिले के मानपुर तहसील अंतर्गत ताला मे पदस्थ नायब तहसीलदार राघवेन्द्र पटेल द्वारा विगत दिनो ग्रामीण के सांथ की गई तथाकथित मारपीट के मामले मे कई नये खुलासे हुए हैं। बताया गया है कि आरोप लगाने वाले सुखीलाल पिता जागेश्वर उर्फ पक्कू साहू निवासी सुखदास ने पहले तो नायब तहसीलदार के सांथ गाली-गलौज की फिर उन्हीं पर मारपीट व मोबाईल और ऋ ण पुस्तिका चोरी करने का आरोप भी जड दिया। इतना ही नहीं खुद को पाक-साफ बताने के चक्कर मे सुखीलाल ने बेहोंशी का नाटक भी किया, यह पूरा खेल पुलिस की मौजूदगी मे हुआ। गौरतलब है कि विगत दिनो ग्रामीण और ताला वृत्त के नायब तहसीलदार का एक वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हुआ था। जिसमे नायब तहसीलदार द्वारा एक ग्रामीण के सांथ अभद्रता करने का दावा किया गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने तत्काल अनुविभागीय अधिकारी मानपुर को घटना की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। प्रकरण की पडताल के दौरान मिले साक्ष्यों और प्रत्यक्षदॢशयों से पूंछताछ मे पता चला है कि सुखीलाल ने ही अधिकारी के सांथ अभद्रता की थी। इसके बाद उन पर मनगढंत आरोप लगाये तथा वीडियो बनवा कर उसे सोशल मीडिया मे वायरल करवा दिया। एसडीएम द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन का हवाला देते हुए कलेक्टर श्री जैन ने शासन के उप सचिव, प्रमुख सचिव एवं संभागीय कमिश्नर को अवगत कराया है कि सुखीलाल द्वारा मनगढंत व झूठे आरोप नायब तहसीलदार राघवेन्द्र पटेल पर लगाये गये हैं। नायब तहसीलदार द्वारा उसके साथ मारपीट करना प्रमाणित नहीं हुआ है बल्कि सुखीलाल ने ही नायब तहसीलदार पर ऋ ण पुस्तिका एवं मोबाईल की चोरी करने के तथ्यहीन आरोप लगाये गये हैं। जब पुलिस को घटना की सूचना दी गई थी तो सुखीलाल बेहोशी का नाटक करने लगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *