पौष्टिक तत्वों से भरपूर है श्री अन्न

पौष्टिक तत्वों से भरपूर है श्री अन्न

बांधवगढ़ मेले मे कोदो, कुटकी और मक्का के व्यंजनों को मिली सराहना

बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी

मध्यप्रदेश

उमरिया
मानपुर।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा शनिवार को जिले के ताला बांधवगढ़ मे श्री अन्न मेले का आयोजन मानपुर विधायक सुश्री मीना सिंह के मुख्य अतिथ्य मे किया गया। इस मौके पर आयोजन को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि आधुनिक समय मे लोगों के खान पान से पारंपरिक मोटा अनाज, जिसे श्रीअन्न भी कहा जाता है, विलुप्त हो रहा है। जबकि इसमे अन्य अनाज के तुलना मे कहीं ज्यादा पोषक तत्व और बीमारियों से लडऩे की क्षमता मौजूद है। सुश्री सिंह ने कहा कि बिगड़ते पर्यावरण और खान पान मे रासायनिक उर्वरकों के इस्तेमाल से पैदा होने वाले अनाज के उपयोग से होने वाले हानिकारक प्रभावों से बचाने मे श्री अन्न कारगर उपाय है। श्री अन्न की खूबियों के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव यादव इसके उत्पादन को बढ़ावा देने वाले किसानों को कई तरह का प्रोत्साहन और योजनाओं का लाभ प्रदान कर रहे हैं। विधायक सुश्री मीना सिंह ने जिले के किसानों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा श्री अन्न का उत्पादन कर मजबूत राष्ट्र के निर्माण मे सहयोग प्रदान करें।

लागत कम मुनाफा ज्यादा
अपने उद्बोधन मे कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि श्रीअन्न के उत्पादन मे किसानों को लागत कम और मुनाफा ज्यादा होता है। इतना ही नहीं इसकी खेती से कृषि भूमि रसायनिक उर्वरकों के दुष्प्रभाव से बची रहती है। इसलिये किसानों को मोटे अनाज का ज्यादा उत्पादन करना चाहिये। इस अवसर पर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, उप संचालक कृषि एमएस मरावी, मौजीलाल चौधरी, छोटे सिंह, जनपद पंचायत मानपुर की अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि, किसान, नागरिक एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *