पुलिस विभाग ने दी इंस्पेक्टर संतोष कुमार उद्दे को श्रद्धांजली
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के पुलिस महकमे द्वारा गत दिवस तत्कालीन मानपुर टीआई संतोष कुमार उद्दे को विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की गई। एसपी कार्यालय मे आयोजित शोकसभा मे अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों मे स्थान तथा परिजनो को यह दुख सहन करने की शक्ति देने हेतु प्रार्थना की। कार्यक्रम मे पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीओपी नागेंद्र प्रताप सिंह, कोतवाली टीआई राजेशचंद्र मिश्रा सहित बड़ी संख्या मे पुलिस स्टाफ उपस्थित था। गौरतलब है कि संतोष कुमार उद्दे वर्तमान मे अनूपपुर जिले मे पदस्थ थे, जहां मंगलवार को उन्होने आत्महत्या कर अपना जीवन समाप्त कर लिया था।