पुलिस ने वापस दिलाई ठगी की रकम
बांधवभूमि न्यूज, देवलाल सिंह
मध्यप्रदेश
उमरिया
करकेली। जिले की नौरोजाबाद पुलिस ने सायबर ठगी के मामले मे कार्यवाही करते हुए पीडित को हडपी गई राशि वापस दिलाई है। जानकारी के मुताबिक बुढ़ान रामपुर निवासी ललन कुमार बैगा द्वारा 2000 रुपए की धोखाधड़ी होने की शिकायत नौरोजाबाद थाने मे की गई थी। जिस पर तत्परतापूर्वक पहल कर पुलिस ने संदेही से फोन पर चर्चा की। पूछताछ के दौरान उसने इंदौर का होने की बात कही। पुलिस की समझाईश पर उसने आवेदक के 2000 रुपए उसके खाते मे वापस डाल दिये। इस कार्यवाही मे प्रधान आरक्षक राजेश दुबे, आरक्षक अभिलाष शर्मा तथा नरेंद्र सुलखे का सराहनीय योगदान था।