पुलिस ने वापस दिलाई खोई हुई बाईक और रकम
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर अलग-अलग मामलों मे लोगों को उनकी खोई हुई बाईक और राशि वापस दिलाई गई है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार रामप्रसाद शुक्ला मोबाईल द्वारा अपने खाते से किसी व्यक्ति को पैसे भेज रहा था। तभी गलती से पैसे किसी और को सेंड हो गये। जब उसने संबंधित नंबर पर सेंड हुए पैसे के संबंध मे बात की तो सामने वाले ने राशि वापस करने से ही इंकार कर दिया। जिसकी सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने खाताधारक का पता लगा कर आवेदक को पैसे वापस दिलाये गये। दूसरी घटना पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई। बताया गया है कि जगदेव प्रसाद पटेल ठेकेदारी के काम से रेलवे कालोनी आया था, इसी दौरान वह अपनी मोटर सायकिल खड़ी कर काम मे लग गया। कुछ देर बाद जब वह आया तो देखा कि उसकी मोटर सायकिल गायब है। सूचना मिलते पुलिस ने घटना स्थल पर आकर खोजबीन शुरू की और कुछ ही दूरी पर चोरीशुदा मोटर सायकिल बरामद कर ली गई। जिसे आवेदक को सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्यवाही मे थाना पाली एवं कोतवाली पुलिस का सराहनीय योगदान था।