पुलिस ने दिलाई नशे से दूर रहने की शपथ
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले मे चल रहे नशामुक्ति जनजागृति सप्ताह के तहत विगत दिवस पुलिस द्वारा विभिन्न थाना, चौकी क्षेत्रांतर्गत कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान लोगों को नशा व्यसन त्यागने और उसके दुष्परिणाम की समझाईश देने के साथ शपथ भी दिलवाई गई। उल्लेखनीय है कि समाज मे नशे की बढती प्रवृत्ति को कम करने एवं इससे होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता लाने पुलिस मुख्यालय, एसपी एवं एएसपी के निर्देशानुसार गत 20 जून से 26 जून तक जिले मे रोजाना गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इनमे नशामुक्ति,अवैध मादक पदार्थो के व्यवसाय पर प्रभावी नियंत्रण के संबंध मे जनसंवाद, नुक्कड़ नाटक आदि शामिल है।