पुलिस ने जिले भर मे की रात्रिकालीन कांबिंग गश्त

पुलिस ने जिले भर मे की रात्रिकालीन कांबिंग गश्त

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया
कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने पुलिस द्वारा जिले भर मे कांबिंग गश्त की जा रही है। इस दौरान पुलिस की टीमें अलग-अलग थाना-चौकी क्षेत्रों मे पहुंच कर नकेवल लोगों से चर्चा कर रही हैं, बल्कि वारंटियों की चेकिंग और धरपकड भी की जा रही है। इसी तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के निर्देश पर गत दिवस विभागीय अमले ने रात भर कांबिंग गश्त की। जिसमे पुलिस थाना, चौकी स्तर पर गठित टीमों द्वारा 9 स्थाई, 85 गिरफ्तारी तथा 1 वसूली वारंटी को वारंट तामील किये गये। इस कार्यवाही मे करीब 65 निगरानी-गुंडा बदमाश तथा जिला बदर के आरोपियों की चेकिंग की गई। गौरतलब है कि प्रदेश के डीजीपी द्वारा फरार अपराधियों, वारंटियो, ईनामी बदमाशो की गिरफ्तारी हेतु 15 जून 2024 की रात पूरे प्रदेश मे नाईट कॉम्बिंग आपरेशन चलाने के निर्देश पुलिस अधीक्षको को दिये थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *