पुलिस ने चार बालिकाओं को खोज कर किया परिवार के हवाले

पुलिस ने चार बालिकाओं को खोज कर किया परिवार के हवाले

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश 

उमरिया


पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू द्वारा गुम बालक-बालिकाओं के प्रकरणो मे शीघ्र कार्यवाही करने दिये गये निर्देशों के अनुक्रम एवं ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस ने विगत 24 घंटे मे 04 लापता नाबालिग बालिकाओं को खोज कर सकुशल उनके परिवारों को सौंपा है। इनमे से एक को गुजरात तथा एक को जिला देवास से दस्तयाब किया गया है। बताया गया है कि पाली थाना क्षेत्र के ग्राम सुंदरदादर की 15 वर्षीय बालिका, नौरोजाबाद के ग्राम रहठा की 14 वर्ष 09 माह आयु की बालिका, थाना कोतवाली के ग्राम उजनिया की 16 साल 08 माह की बालिका तथा मानपुर थानांतर्गत ग्राम बड़खेरा निवासी 16 वर्षीय बालिका अचानक अपने घरों से लापता हो गई थी। फरियादियों की सूचना पर प्रकरण दर्ज करते हुए पुलिस ने बच्चियों की सघन तलाश शुरू की। इस दौरान पाली एवं मानपुर थाना क्षेत्र की गुमशुदा दो बालिकाओं को 24 घंटे के अंदर खोज लिया गया। जबकि नोरोजाबाद से लापता बच्ची को गुजरात एवं थाना कोतवाली से गुमशुदा बालिका को देवास जिले से दस्तयाब कर लाया गया। पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, एएसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया तथा एसडीओपी उमरिया व पाली के मार्गदर्शन मे हुई इस कार्यवाही मे थाना पाली की उप निरीक्षक सरिता ठाकुर, सउनि शशि द्विवेदी, महिला आरक्षक मनीषा, थाना नोरोजाबाद से उप निरीक्षक वेद प्रकाश, सउनि कृष्ण कुमरे, आरक्षक बृजेश यादव, थाना कोतवाली से उप निरीक्षक सत्यदेव यादव, महिला प्रआर हेमलता, आरक्षक राहुल मालवीय, थाना मानपुर से उप निरीक्षक राजेन्द्र यादव एवं सायबर सेल से संदीप सिंह का सराहनीय योगदान था।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *