पूर्व सांसद ज्ञान सिंह के निवास पर निर्मित मंदिर मे हुई प्राण-प्रतिष्ठा
बांधवभूमि न्यूज, हुकुम सिंह
मध्यप्रदेश
उमरिया
नौरोजाबाद। शहडोल संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद ज्ञान सिंह के गृहग्राम कोहका 82 स्थित निवास पर नवनिर्मित मंदिर मे भगवान की प्रतिमाओं की प्राणप्रतिष्ठा देवउठनी एकादशी पर की गई। कार्यक्रम की शुरूआत 9 नवंबर 2024 को कलश यात्रा के साथ हुई थी। गत 12 नवंबर, मंगलवार को मंदिर मे भगवान शंकर जी, गणेश जी, श्रीराम, श्रीकृष्णा तथा माता सीता जी की प्रतिमायें विधि-विधानपूर्वक स्थापित की गई। प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आचार्य विशंभर प्रसाद द्विवेदी, वृंदावन से पधारे हुए शास्त्री युवराज द्विवेदी, पुरोहित ऋषभ द्विवेदी, पुरोहित भानू प्रसाद द्विवेदी तथा महावीर प्रसाद द्विवेदी ने संपन्न कराया। बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, नर नारायण सिंह एवं सत्यनारायण सिंह ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण श्री श्री 1008 श्री भगत गिरी (बच्चू महाराज)जी के मार्गदर्शन मे वर्ष 2021 मे प्रारंभ हुआ था। कार्यक्रम मे ज्ञान सिंह, प्रताप सिंह, राजेंद्र सिंह, मोहन सिंह ने सपत्नीक यजमान के रूप मे उपस्थित थे। प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत, हवन, कन्या व ब्राम्हण भोज तथा भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे स्थानीय नागरिक एवं श्रद्धालु उपस्थित थे।