पूर्व सांसद के निवास पर आयोजित हुआ कजलियां मिलन समारोह
बांधवभूमि न्यूज, देवलाल सिंह
मध्यप्रदेश
उमरिया
करकेली। जिले के दिग्गज आदिवासी नेता, पूर्व सांसद, मंत्री ज्ञान सिंह ने गत दिवस नागरिकों को कजलियां पर्व की बधाई दी। अपने आवास पर आयोजित कजलियां मिलन समारोह मे उन्होने कहा कि यह पर्व धन-धान्य की वृद्धि और सद्भावना का प्रतीक है। कार्यक्रम मे विधायक शिवनारायण सिंह ने उपस्थित नागरिकों का कुशलक्षेम जाना। तत्पश्चात सभी ने कजलियों का आदान-प्रदान किया तथा परस्पर गले मिल शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर राममिलन यादव, मुकेश उपाध्याय, झाला नरेश पटेल, विनोद सिंह, हरबंस सिंह, ननका चौधरी, प्रकाश तिवारी, लक्ष्मण साकेत, प्रदीप पटेल, सुंदर यादव, भारत राय, विनय नामदेव, मदनलाल सोनी, वेद प्रकाश, तीरथ तिवारी, राजेश सिंह, विक्रम सिंह, हरी लाल सहित भारी संख्या मे जिलेवासी उपस्थित थे।