पूर्व मंत्री सुश्री मीना सिंह की पहल पर स्वीकृत हुई 356 करोड रूपये की परियोजना

इंदवार क्षेत्र मे लहलायेंगी फसलें

पूर्व मंत्री सुश्री मीना सिंह की पहल पर स्वीकृत हुई 356 करोड रूपये की परियोजना

बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष

मध्यप्रदेश

उमरिया
मानपुर।
कृषि के प्रति जागरूकता एवं बेहतर फसल उत्पादन के लिये जाने जाते जिले मे इंदवार क्षेत्र को एक बडी उपलब्धि मिलने वाली है। शासन द्वारा पूर्व मंत्री सुश्री मीना सिंह की पहल पर सिचाई के लिये वृहद परियोजना की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस प्रोजेक्ट पर करीब 356 करोड रूपये खर्च होंगे। जिससे इलाके के 40 से अधिक गावों की 2000 हेक्टेयर भूमि तक पानी पहुंचाया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि इंदवार क्षेत्र अनाज उत्पादन मे हमेशा से अग्रणी रहा है। यहां के अधिकांश किसान नलकूपों के जरिये खेती करते हैं, कई बार बिजली की समस्या के कारण उन्हे इस काम मे काफी दिक्कत होती है। जिसे देखते हुए क्षेत्रीय विधायक सुश्री मीना सिंह ने शासन के समक्ष सिचाई के लिये ऐसे विकल्प का प्रस्ताव रखा था, जिसमे नहरों से सिचाई की सुविधा हो। उन्होने बताया कि इस परियोजना के बनने से भूमिगत जल का दोहन कम होगा, जलस्तर मे वृद्धि होगी सांथ ही बिजली नहीं होने पर भी सिचाई मे किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं होगा। गत दिवस राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने सुश्री सिंह को इंदवार मध्यम सिचाई परियोजना के लिये 356.38 करोड रूपये की स्वीकृति वित्तीय बजट 2024-25 मे किये जाने की जानकारी प्रेषित की है। इस उपलब्धि से पूरे इंदवार तहसील मे प्रसन्नता की लहर है। क्षेत्र के किसानो एवं गणमान्य नागरिकों ने इस सौगात के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट एवं विधायक सुश्री मीना सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *