पूर्व मंत्री ने किये उचेहरा वाली माता के दर्शन
बांधवभूमि न्यूज, हुकुम सिंह
मध्यप्रदेश
उमरिया
नौरोजाबाद। शारदेय नवरात्र की सप्तमी पर शासन की पूर्व मंत्री एवं मानपुर विधायक सुश्री मीना सिंह ने उचेहरा के मां ज्वालाधाम शक्तिपीठ पंहुच कर मातेश्वरी की पूजा अर्चना की एवं उनसे प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर ज्वालाधाम के प्रधान पुजारी ने विधिवत पूजा-अर्चना सम्पन्न कराई। इसके उपरांत सुश्री सिंह ने परिसर मे विराजमान सभी देवी-देवताओं के दर्शन किये एवं गर्भगृह मे स्थापित जवारा एवं ज्योति कलशों का भी दर्शन किया।