पूर्व जनपद अध्यक्ष के निवास पर श्रीमद भागवत का आयोजन

पूर्व जनपद अध्यक्ष के निवास पर श्रीमद भागवत का आयोजन

बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी

मध्यप्रदेश

उमरिया
मानपुर। क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष पंडित रामकिशोर चतुर्वेदी के छपड़ौर स्थित निवास पर इन दिनो श्री मद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जहां वे सपत्नीक व्यासपीठाधीश्वर श्रीश्री 1008 स्वामी सियाराम शरण जी के मुखारविंद से भगवत लीलाओं के कथामृत का पान कर रहे हैं। इस अवसर पर अपने प्रवचन मे महाराज जी ने कहा कि भगवान की वस्तुओं को उन्हे ही समर्पित कर देने से जीवन को मुक्ति प्राप्त होती है। उन्होने बताया कि जब जब धर्म पर विपदा आती है, उसे दूर करने के लिए प्रभु का अवतार होता है। जिस समय भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ, जेल के ताले टूट गये। पहरेदारों को मूर्छा आ गई। वासुदेव तथा देवकी बंधनमुक्त हो गए। प्रभु की कृपा से कुछ भी असंभव नहीं है, परंतु कृपा न होने पर मनुष्य सभी सुखों से वंचित हो जाते हैं। कथा सप्ताह के चतुर्थ दिवस रविवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जैसे ही भगवान अवतरित हुए सारा प्रांगण उनके जयघोष से गुंजायमान हो उठा। कृष्णरूप मे सजाये गये नन्हे बालक को पंडाल मे लाया गया। भगवान को माखन-मिश्री का भोग लगाकर आरती की गई। नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल के गीतों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कथा का समापन 29 फरवरी को पूर्णाहुति तथा भण्डारे के सांथ होगा। पंडित रामकिशोर चतुर्वेदी ने सभी धर्मानुरागी सज्जनो से कथा श्रवण का पुण्यलाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *