प्रेम एवं सौहार्द से मनायें गणेशोत्सव और ईद

प्रेम एवं सौहार्द से मनायें गणेशोत्सव और ईद

जिला शांति समिति ने की नागरिकों से अपील, तय हुई कार्यक्रमो की रूपरेखा

बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी

मध्यप्रदेश 

उमरिया
जिले मे सभी तीज-त्यौहार भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की परंपरा रही है। आगामी गणेश चतुर्थी एवं ईद मिलाद उन नबी भी उसी तरह प्रेम तथा सद्भावना से मनायें। उक्त अपील जिला शांति समिति ने नागरिकों से की है। गत दिवस कलेक्टर की अध्यक्षता मे संपन्न शांति समिति की बैठक मे निर्णय लिया गया कि मूर्तियों की स्थापना सडक पर नही की जायेगी, इससे यातायात प्रभावित होता है। मूर्ति पंडाल के सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित समिति की होगी। समिति के सदस्य पंडाल मे रात्रि के दौरान रूककर देखभाल करेंगे। पंडाल स्थल पर अग्नि शमन यंत्र या बालू तथा पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाय। बिजली विभाग से अस्थाई कनेक्शन लेकर ही प्रकाश की व्यवस्था की जा सकेगी। बैठक मे पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीओपी नागेन्द्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली बालेन्द्र शर्मा, सीएमओ किशन सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग गजेन्द्र गायकवाड, सीएमएचओ डॉ. एसबी चौधरी, पूर्व विधायक अजय सिंह, राजेश शर्मा, त्रिभुवन प्रताप सिंह, शंभूलाल खट्टर, धनुषधारी सिंह, मो. आजाद, मो. शाहिद, अतुल जैन, शेख अफजल, कीर्ति कुमार सोनी, नायब तहसीलदार विनोद कुमार वर्मा आदि सदस्य उपस्थित थे। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा के लिये समितियां मिट्टी से बनी मूर्तियों का उपयोग करें। मूर्तियों के विसर्जन की व्यवस्था पूर्ववत रहेगी। आयोजन समिति को मूर्ति स्थापना की सूचना व कमेटी के सदस्यो की जानकारी संबंधित थाने मे उपलब्ध करानी होगी। इसके अलावा कलेक्टर ने पुलिस विभाग को थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। बैठक मे ईद मिलाद उन नबीं पर होने वाले कार्यक्रमो की जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने कहा कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार किया जाय। उन्होने बताया कि गणेश विसर्जन का जुलूस सायं 7 बजे मंगल भवन एवं नया बस स्टैण्ड से निकलेगा। जुलूस मे धार्मिक गाने ही बजाए जा सकेगे। चल समारोह मे कोई भी व्यक्ति शराब का सेवन कर शामिल नही हो। त्योहारों के दौरान पुलिस एवं चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। सडक, पानी, सफाई तथा प्रकाश व्यवस्था को दुरूस्त रखने की की जिम्मेदारी नगर पालिका को सौपी गई है। अंत मे अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम ने त्योहारों के दौरान शांति समिति द्वारा लिए गए निर्णयों का पालन करने तथा शांति बनाये रखनें का आग्रह किया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *