प्रधानमंत्री 6 जुलाई को करेंगे एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ
कलेक्टर ने की खेत के मेढ़ो, सडकों, रेल पटरियों के किनारे फलदार वृक्षों के बीज छिटकने की अपील
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 6 जुलाई को की जाएगी। जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों मे वृहद स्तर पर पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस दिन 2 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य जिला प्रशासन द्वारा तय किया गया है। प्रदेश सरकार का यह अभियान एक पखवाड़ा तक संचालित किया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने स्कूल एवं महाविद्यालयों के विद्याॢथयों, लाड़ली बहनो सहित समाज के सभी वर्गो से कम से कम एक या उससे अधिक फलदार पौध रोपित करने की अपील की है। इस कार्य मे एनसीसी, स्काउट, एनएसएस, जन अभियान परिषद, ग्रामीण आजीविका परियोजना, किसान मित्र, किसान दीदीयों, स्व सहायता समूहों के सदस्यों, वन समितियों, मछुआ सहकारी समितियों से भी सक्रिय भागीदारी निभाने का आग्रह किया गया है। उन्होने कहा कि पौध लगाना जितना महत्वपूर्ण है, उससे ज्यादा अहम पौधो की अपने बच्चो की तरह देखभाल करना है। पौध रोपित करने के पश्चात सेल्फी अवश्य ली जाय। कलेक्टर ने कहा कि नीम के बीज, जामुन एवं आम की गुठली को मेढ़ों, रेल्वे लाइन के किनारे तथा ग्रामीण क्षेत्रों के आंतरितया पहुंच मार्गाे मे छोड देने से बहुत सारे पौध स्वमेव तैयार हो जाते है। इस तकनीक को भी हमे अपनाना चाहिये।
सीएम द्वारा टीकमगढ से नये साल की प्रथम किस्त का वितरण
बांधवभूमि, उमरिया
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना वर्ष 2024-25 की प्रथम किस्त का वितरण प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य मे आज 5 जुलाई को जिला टीकमगढ से लाडली बहना तथा उज्ज्वला योजना के गैस रीफिल अनुदान के साथ किया जायेगा। इसी अनुक्रम मे जिला व ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिले के समस्त हितग्राही वेबकास्ट ङ्क्षलक के माध्यम से जुडकर कार्यक्रम को देख व सुन सकेंगे। विभागीय अधिकारियों को जिला व ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया है।