प्रधानमंत्री से मिलीं शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने गत दिवस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। बताया गया है कि वे पीएम के बुलावे पर नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंची थी। इस मौके पर सांसद ने श्री मोदी को मां नर्मदा का तैल चित्र तथा जिले की आदिवासी कलाकार, पद्मश्री विजेता जोधईया बाई द्वारा निर्मित चित्र भेंट किया। जानकारी के अनुसार सांसद श्रीमती सिंह ने पीएम से संसदीय क्षेत्र मे सैनिक स्कूल, युवाओं के लिए स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, कॉलरी क्षेत्र द्वारा अधिग्रहित अनुपयोगी भूमि राज्य शासन को सौपने, फूड पार्क डेवलप करने, एयरपोर्ट चालू करने, जिले के संजय गांधी ताप विद्युत परियोजना बिरसिंहपुर पाली मे अतिरिक्त इकाई के निर्माण की मांग के अलावा आदिवासी क्षेत्र की समस्याओं के सबंध मे विस्तृत से चर्चा कर उनके निदान का आग्रह किया। सांथ ही प्रधानमंत्री को मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक आने का आग्रह किया। जिस पर उन्होने शीघ्र आने का आश्वासन दिया।