पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम मे पधारे स्वामी संत शरण जी महाराज
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। पवित्र श्रावण मास के चौथे सोमवार को नगर की पुरानी बाजार, रामलीला मैदान पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। जिसमे मे बडी संख्या मे महिला एवं पुरुषों ने उत्साह के सांथ हिस्सा लिया। पार्थिव शिवलिंग निर्माण तथा रुद्राभिषेक कार्यक्रम मे हनुमंत कुंज आश्रम के बड़े महाराज, स्वामी संत शरण जी का आगमन हुआ, जिनके दर्शन पाकर नगरवासी भाव विभोर हो उठे। सभी ने बडी ही श्रद्धा के सांथ महाराज जी के श्री चरणों मे प्रणाम किया। इस दौरान प्रातः 7 से 11 बजे तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण किया गया एवं रुद्राभिषेक 11 से दोपहर 2 बजे तक हुआ। जिसके बाद विसर्जन तथा महाआरती संपन्न हुई। तत्पश्चात महाप्रसाद का वितरण प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम मे बड़े महाराज जी के परम प्रिय शिष्य नितेश महाराज ने भक्तों के अनुरोध पर कई भजन सुनाये, जिसकी धुन पर श्रद्धालु थिरकने लगे। इस आयोजन मे समिति के सदस्य एवं समाजसेवी ओपी द्विवेदी, पंडित राधे रमण त्रिपाठी, अंबिका प्यासी, रामकिशोर चतुर्वेदी, हरीश विश्वकर्मा, शिव गुप्ता, संतोष गुप्ता, विकास गुप्ता, अरुण चतुर्वेदी, रामाधार गुप्ता, पप्पू खंडेलवाल, लखनलाल त्रिपाठी, अरुण त्रिपाठी, लक्ष्मी नारायण शुक्ला, शिवनारायण त्रिपाठी, राहुल द्विवेदी, विजय गौतम, बृजवासी गुप्ता, रवि सेन, कमलेश गुप्ता, ललुआ सोनी, रामनाथ कुशवाहा, सुरेंद्र भट्ट एवं शंखनारायण मिश्रा का सराहनीय योगदान था।