प्रतिष्ठित समाज सेवी दयालदास वाधवानी का निधन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं व्यवसायी दयालदास वाधवानी का बीती रात आकस्मिक निधन हो गया। रविवार की रात अचानक श्री वाधवानी की तबियत बिगडी, घर के लोग अभी कुछ समझ पाते, तभी उनकी सासें थम गई। बेहद व्यवहार कुशल और मृदुभाषी दयालदास हमेशा धाॢमक और सामाजिक कार्यो मे बढ-चढ कर हिस्सा लेते थे। उनके निधन की खबर जिसने भी सुनी, अवाक रह गया। सुबह 11.30 बजे स्व. दयालदास की शवयात्रा मुक्तिधाम पहुंची, जहां उनके ज्येष्ठ पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी। उन्हे अंतिम विदाई देने बडी संख्या मे स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। दयालदास के अवसान पर जिलेवासियों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणो मे स्थान तथा परिजनो को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना की है।