परिजन की अस्थियां लेकर जाने की थी तैयारी, इससे पहले ही आ गई मौत
जिले के मानपुर क्षेत्र मे बज्रपात से युवक की मौत, एक गंभीर
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जनपद क्षेत्र मे आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम लल्ला पिता कृपाल बैगा 40 निवासी ग्राम बकेली बताया गया है। जानकारी के मुताबिक लल्ला बैगा को अपने रिश्तेदार की अस्थियां लेकर अन्य लोगों के सांथ इलाहाबाद जाना था। इसी के लिये वह घर से दुलहरा गांव के लिये रवाना हुआ था। तभी बारिश होने लगी, जिससे बचने के लिये वह और राजाराम बैगा निवासी दुलहरा एक महुए के पेड के नीचे छिप गये। इसी दौरान जोरदार गडगडाहट के सांथ बज्रपात हुआ जिससे दोनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद उन्हे एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर लाया गया, जहां लल्ला बैगा की मौत हो गई, वहीं राजाराम की हालत ङ्क्षचताजनक बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।