पुणे मे मिला घर से ढाई लाख पार करने वाला किशोर
बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता
मध्यप्रदेश
उमरिया
बिरसिंहपुर पाली। जिले के पाली मे विगत दिनो पड़ोसी के घर से करीब ढाई लाख रूपये पार करने वाला किशोर महाराष्ट्र के पुणे से पकड़ लिया गया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक देशराज सिंह कुशवाहा निवासी वार्ड क्रमांक 5 पाली गत 26 फरवरी 2024 की शाम को बच्चों तथा पड़ोस मे रहने वाले बालक को अपना घर तकवा कर पत्नी को लेने रेल्वे स्टेशन गया था। लौटने पर वह घर पर नही था। बच्चों ने बताया कि बालक कही चला गया है। फरियादी जब कमरे के अंदर गया तो पाया कि वहां का पूरा सामान बिखरा पड़ा है। सांथ ही दीवान के अंदर स्टील के डिब्बे मे रखे 2 लाख 50 हजार भी गायब हैं। घटना की सूचना पर पुलिस ने पाली थाना मे धारा 454 व 380 का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू ने अमले को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। विवेचना टीम ने तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी के संबंध मे मिली जानकारी और साक्ष्यों के आधार पर अपचारी बालक को पुणे महाराष्ट्र से करीब 2 लाख रूपये के सांथ बरामद कर लिया है।