पेड़ से टकराई अनियंत्रित बोलेरो, एक की मौत
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के कोतवाली थानांतर्गत शहपुरा रोड स्थित कूरबाबा के पास बीती रात हुई भीषण सडक़ दुर्घटना मे एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गये। जानकारी के मुताबिक सागर सिंह पिता शंकर सिंह 28 निवासी पूंछी भुण्डी थाना चंदिया, किशन सिंह पिता रूद्र प्रताप सिंह 24 निवासी नरवार तथा नीलेश पिता शहजाद 27 निवासी उमरिया रात करीब साढ़े 8 बजे बोलेरो पर बैठ कर निगहरी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बोलेरे अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे मे सागर वाहन के अंदर ही फंस कर रह गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं नीलेश और किशन गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद दोनो को जिला अस्पताल से जबलपुर व कटनी रिफर कर दिया गया। पीएम के उपरांत सागर का शव परिजनो को सौंप दिया गया है। इस मामले मे विवेचना जारी है।

