पेड पर मरे मिले दर्जनो चमगादढ
भीषण गर्मी से मौत की आशंका, घटना की पडताल मे जुटा राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाश
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम ददरौडी मे संदिग्ध परिस्थितियों मे हुई चमगादडों की मौत से क्षेत्र मे हडकंप मच गया है। ग्रामीण इसे लेकर तरह-तरह की चर्चायें कर रहे है। हलांकि पशु-पक्षियों के जानकार तथा राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारी इसे गर्मी का प्रकोप बता रहे हैं। उल्लेखनीय है कि उमरिया-ताला रोड से कुछ ही दूर स्थित ग्राम ददरौडी के पास गुरूवार को एक पेड़ पर कई चमगादड़ों के शव पाये गये थे। जैसे ही इसकी जानकारी मिली, वहां लोगों का जमावडा लग गया। इसी बीच गंभीर बीमारी फैलने की आशंका भी व्यक्त की जाने लगी। इस मामले मे बांधवगढ नेशनल पार्क के उप संचालक पीके वर्मा तथा विभागीय पशु चिकित्सकों से चर्चा हुई तो उन्होने बीते पांच दिनो से पड रही गर्मी के कारण इन पक्षियों की मौत का अनुमान व्यक्त किया। उप संचालक श्री वर्मा ने इस घटना की जांच के निर्देश दिये हैं।