पाठशाला मे नहीं पानी की व्यवस्था
बांधवभूमि न्यूज, हुकुम सिंह
मध्यप्रदेश
उमरिया
नौरोजाबाद। नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 देवगवां कला मे स्थित शासकीय प्राथमिक पाठशाला मे खेल मैदान तथा पानी की व्यवस्था नहीं होने से स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अभिभावकों ने बताया कि देवगवां विद्यालय मे समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, इसके बाद भी विभाग के अधिकारी उनका निराकरण करना तो दूर स्कूल की तरफ निहारने तक नहीं आते। उन्होने बताया कि विद्यालय का हेण्डपंप वर्षो से बिगड़ा हुआ है। इसकी वजह से बच्चों को अपने घर से बोतल लानी पड़ती है। इतना ही नहीं यहां बनने वाले भोजन के लिये कई किलोमीटर दूर से पानी लाया जाता है। ऐसे समय मे जब सरकार स्कूलों मे अनेक सुख-सुविधाओं की व्यवस्था कर रही है, देवगवां शासकीय प्राथमिक पाठशाला मे मामूली इंतजाम भी उपलब्ध नहीं हैं।