ट्रेन की ठोकर से युवक की मौत
बंधवभूमि, उमरिया
स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास गुरूवार को ट्रेन की चपेट मे आये एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम बीनू दाहिया पिता भीमसेन दहिया 30 निवासी कैम्प उमरिया बताया गया है, जो घरों से निकला कूड़ा, प्लास्टिक आदि एकत्रित कर अपना जीवन यापन करता था। जानकारी के अनुसार ट्रेन की ठोकर से मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर रेलवे पुलिस की कार्यवाही तथा पीएम के उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया।
पेट्रोल पंप के पास भिडी बाईक, एक गंभीर
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के करकेली जनपद मुख्यालय स्थित जैन पेट्रोल पंप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो मोटरसाइकिलों के बीच हुई भीषण भिडंत मे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया गया है कि दीपक बैगा 22 निवासी चिरहुला ग्राम पंचायत कौडिया अपनी पत्नी भगवती के सांथ उमरिया की ओर जा रहे थे। इसी दौरान वे पेट्रोल डलवाने के लिये जैन पैट्रोल पंप की तरफ जैसे ही मुडे तभी ग्राम बरबसपुर पाली जा रही एक बाईक उनसे टकरा गई। इस घटना मे दोनो बाईकों पर सवार लोग घायल हो गये। जिनमे बरबसपुर पाली के युवक की स्थिति बेहद नाजुक होने से उसे जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है। जबकि चिरहुला के युवक का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे कराया गया।