पांच दिन मे ट्रेने नहीं रूकी तो आंदोलन
रेल संघर्ष समिति ने फिर सौंपा ज्ञापन, उपेक्षा के खिलाफ उमड़ा जनसमुदाय
बांधवभूमि न्यूज, हुकुम सिंह
मध्यप्रदेश
उमरिया
नौरोजाबाद। रेलवे द्वारा की जा रही उपेक्षा तथा क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्टेशन पर ट्रेनो का स्टापेज पुन: दिये जाने को लेकर नागरिकों ने एक बार ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पर भारी संख्या मे लोगों की उपस्थिति रही। रेल संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि एक तरफ सरकार द्वारा अमृत काल के सुनहरे सपने दिखाये जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जनता को अपनी छोटी-छोटी जायज मांगों के लिए आंदोलन की राह पकडऩी पड़ रही है। उनका कहना है कि नौरोजाबाद क्षेत्र से हर रोज लाखों का राजस्व कमाने के बावजूद रेल प्रशासन नई सौगात तो दूर पुरानी सुविधायें भी छीनता जा रहा है। उनके मुताबिक नागरिक कोरोना के पूर्व रूक रही ट्रेनो का स्टापेज यथावत करने की मांग वर्षो से कर रहे हैं, परंतु सरकार और रेलवे की कान मे जूं तक नहीं रेंग रही। गौरतलब है कि समिति 15 दिन पूर्व भी एक ज्ञापन सौंप चुकी है। इस बार के ज्ञापन मे संघर्ष समिति ने मांगों को मानने के लिये रेल प्रशासन को पांच दिनों का समय दिया है। उन्होने कहा कि यदि अब भी रेलवे की आंख नहीं खुली तो नागरिकों को अपने अधिकारों के लिये संघर्ष का रास्ता अपनाने के लिये मजबूर होना पड़ेगा।