पैगम्बर साहब के विरूद्ध अभद्र टिप्पणी मामले मे मुस्लिम समाज ने सौंपा ज्ञापन

पैगम्बर साहब के विरूद्ध अभद्र टिप्पणी मामले मे मुस्लिम समाज ने सौंपा ज्ञापन

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया
महाराष्ट्र के नासिक जिले मे पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब को लेकर अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी करने के विरोध मे कल मुस्लिम समाज ने षांतिपूर्ण प्रदर्षन कर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन प्रषासन को सौंपा। ज्ञापन मे कहा गया है कि राज्य के सिन्नार तालुका स्थित पांचचाले गांव मे एक धार्मिक आयोजन के दौरान रामगिरि महाराज नामक व्यक्ति द्वारा मुहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक भाशा के उपयोग से देष का मुसलमान आहत है। समाज लगातार नफरती राममिरि महाराज के खिलाफ कडी कार्यवाही की माग कर रहा है परंतु महाराष्ट्र पुलिस ने इस मामले मे चुप्पी साध ली है। पैगम्बर की शान में गुस्ताखी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जा सकती। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों का गुस्सा बढता जा रहा है ओर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। ऐसे व्यक्ति को उसके घृणित कृत्य की सजा मिलनी ही चाहिये ताकि भविष्य मे कोई भी इस तरह की हिमाकत न कर सके। कार्यक्रम मे सदर गौसिया मस्जिद हाजी इदरीश खान, सदर जामा मस्जिद मोहम्मद आजाद, सदर ईदगाह कब्रिस्तान हाजी मोहम्मद शाहिद, पेश इमाम जामा मस्जिद मौलाना शाकिर अली, नायब इमाम जामा मस्जिद मोहम्मद कमाल, पेश इमाम गौसिया मस्जिद मौलाना मारूफ रजा, नायब इमाम गौसिया मस्जिद हाफिज रियाज, नायब सदर मोहम्मद जाहिद अंसारी, अफसर अली राही, मोहम्मद अकबर, सैय्यद मुखतार अली, मोहम्मद अजीम मंसूरी, शेख सज्जाक, शेख सिद्दीक एडवोकेट, शेख अफजल सदर जामा मस्जिद मानपुर असगर हुसैन, संयोजक कारी बिलाल रजा कादरी, एराश खान, अरशद अंसारी, मजहर अंसारी सहित भारी तादाद मे मुस्लिम समाज के नागरिक मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *