पिकनिक मनाने गये चार लोग सोन नदी में डूबे
मरने वालों में दो सगी बहने शामिल, सभी शव बरामद
बांधवभूमि न्यूज, सोनू खान
मध्यप्रदेश
उमरिया/शहडोल
उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सोन नदी मे दो सगी बहनों समेत चार लोगों की डूब कर मौत हो गई। बुधवार को एक साथ चार लोगों के शव नदी मे उतराते पाए गए थे। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
इससे पहले टिकरी सोन नदी के चकदेही घाट में चार लोगों की डूबने की खबर सामने आई थी। जिस पर तत्काल पुलिस द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया। थोड़ी ही देर मे चारों शव बाहर निकाल लिये गए।
पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने बताया कि चारों लोग शहडोल से पिकनिक मनाने आए थे। इसी दौरान वे नदी के गहरे पानी मे जा समाए। श्री मरावी के मुताबिक सभी शव निकल कर पीएम हेतु रवाना किये गए हैं। घटना की जांच की जा रही है।
एक दूसरे को बचाने में गई जान
सूत्रों के अनुसार सभी लोग पिकनिक मनाने गए थे। अनुमान है कि नहाते समय वे गहरे पानी में चले गए और एक दूसरे को बचाने के प्रयास में चारों की जान चली गई। मृतकों मे पंकज पाल, शशांक श्रीवास्तव के अलावा पलक और पायल नाम की दो लड़कियां शामिल है ।