पकडे गये चीतल के शिकारी
बांधवगढ के बडका पतेरा मे किया था शिकार, पार्टी से पहले ही पके मांस सहित धराये
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जिले के बांधवगढ टाईगर रिजर्व क्षेत्र मे चीतल का शिकार करने के आरोपी आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जाता है कि इन लोगों ने नेशनल पार्क की पतौर रेंज अंतर्गत बडका पतेरा हार मे जानवर को मौत के घाट उतारा था। अभी उसे पकाया ही जा रहा था कि विभागीय टीम ने सभी शिकारियों को धर दबोचा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए उप संचालक पीके वर्मा ने बताया कि मुखबिर द्वारा चीतल के शिकार की सूचना दिये जाने पर इस मामले मे टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। परिक्षेत्र अधिकारी पतौर एवं मानपुर बफर की संयुक्त टीम द्वारा डाग स्क्वाड की सहायता से लखनौटी एवं कुठुलिया गांव मे अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई। इसी दौरान शिवकुमार पिता प्रेमलाल पनिका 32 वर्ष, श्यादीलाल पिता विनोद बैगा 22, अजय पिता आनंदलाल पनिका 20, राम दिनेश पिता रामरतन पनिका 47 सभी निवासी ग्राम कुठुलिया तथा रामाधार पिता मोहन सिंह 46, राजू पिता लालमन सिंह 30, महेन्द्र पिता श्यामलाल सिंह 26 लखनौटी, लक्ष्मी पिता रामफल सिंह 50 निवासी लखनौटी को चीतल के पके मांस सहित पकड़ा गया। सभी आरोपियों ने खाने के उद्देश्य से चीतल का शिकार किया जाना स्वीकार किया है। कार्यवाही के बाद उन्हे जिला न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।
इनका रहा योगदान
इस कार्यवाही मे परिक्षेत्र अधिकारी पतौर अर्पित मैराल, परिक्षेत्र अधिकारी मानपुर मुकेश अहिरवार, सुग्रीव प्रसाद महोबिया कार्यवाहक वनक्षेत्रपाल, परिक्षेत्र सहायक पतौर संतोष कुमार चतुर्वेदी, वनरक्षक पतौर कैलाश बैगा,कैलाश प्रसाद चौधरी, राजीव रंजन वर्मा बीटगार्ड छपडौर, शिवम रौतेल बीटगार्ड नौगवां, जनार्दन प्रसाद गौतम बीटगार्ड बलहौड, दलवीर सिंह बीटगार्ड पटेहरा, विक्रम सिंह सिकरवार बीटगार्ड माला, ब्रजेन्द्र कुमार त्रिपाठी बीटगार्ड पटेहरा, रोशन लाल तिवारी बीटगार्ड मानपुर एवं पतौर व मानपुर बफर के अन्य कर्मचारियों का विशेष योगदान था।
सकरिया मे मिला तेंदुए का शव
इसी बीच उद्यान के परिक्षेत्र धमोखर बफर मे एक तेंदुए का शव मिला है। उप संचालक बांधवगढ टाईगर रिजर्व पीके वर्मा ने बताया कि मंगलवार की शाम गश्ती के दौरान अमले को परिक्षेत्र की सकरिया बीट मे एक वयस्क मादा तेंदुआ मृत अवस्था मे मिली। यह जानकारी मिलते ही विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये और हालात का जायजा लिया। एनटीसीए की गाईड लाईन अनुसार पशु चिकित्सक दल द्वारा पोस्टमार्टम करने के उपरांत शव को जला कर नष्ट किया गया।
जंगल से रेत ढो रहे दो ट्रैक्टर पकडाये
बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान धमोखर बफर से सटे जंगल मे रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन कर रहे दो ट्रेक्टरों को विभागीय दल ने जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि उक्त दोनो ट्रेक्टर कटर्रा नाला से खनिज ले कर आ रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर वन परिक्षेत्राधिकारी सिद्धार्थ सिंह की अगुवाई मे गठित टीम ने मौके पर पहुंच कर कार्यवाही की गई। वन परिक्षेत्राधिकारी श्री सिंह ने बताया कि उपरोक्त प्रकरणो मे आरोपी ट्रैक्टर चालक बिहारी पिता आधार सिंह ग्राम छटन एवं रामपाल पिता बब्बू बैगा ग्राम भरहुत को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही मे परिक्षेत्राधिकारी सिद्धार्थ सिंह, एसके महोबिया, अभिषेक पांडेय, मुनीन्द्र त्रिपाठी, मुराद खान, विश्वजीत पटेल, उमाशंकर, धर्मेश, उमेश आदि कर्मचारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि वर्षा काल मे अधिकृत ठेकेदार द्वारा की जाने वाली रेत की वैध निकासी बंद है। जिसे देखते हुए जिले भर मे रेत माफिया सक्रिय हो गये हैं।