नेशनल पार्क और उरदना से रेत ढो रहे ट्रेक्टर पकडाये
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जिले के बांधवगढ टाईगर रिजर्व मे रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करते एक ट्रेक्टर बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार विभाग को मुखबिर द्वारा धमोखर परिक्षेत्र की पतरेई बीट के जंगल से रेत का परिवहन किये जाने की सूचना मिली थी। जिस पर त्वरित घेराबंदी करते हुए अमले ने टेªक्टर ट्राली नंबर एमपी 54ए 8435 को दबोच लिया। यह वाहन अजीत कुशवाहा का बताया गया है। इस मामले मे टेªक्टर चालक सूरज बर्मन पिता राजकुमार बर्मन निवासी ग्राम रामपुर के विरूद्ध वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। एक अन्य मामले मे मानपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम उरदना से अवैध रेत का परिवहन कर रही ट्रैक्टर जप्त की है।