नाली मे मिला चौकीदार सोहन का शव
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के महिला बाल विकास विभाग मे कार्यरत चौकीदार की लाश गत दिवस नगर के कलेक्टर कालोनी के पीछे एक नाली मे पाई गई। बताया गया विभाग का चौकीदार सोहन बैगा 50 निवासी ग्राम लखौरा तहसील पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर शनिवार तडक़े अपने किसी परिचित को छोडऩे बस स्टैंड गया था। काफी देरा बाद नाली मे किसी व्यक्ति का शव होने की जानकारी मिली। जब शव बाहर निकाला गया तो उसकी शिनाख्त सोहन बैगा के रूप मे हुई। घटना की सूचना पर आई थाना कोतवाली पुलिस ने हालात का जायजा लिया और कार्यवाही शुरू की। पीएम के उपरांत मृतक का शव परिजनो को सौंप दिया गया है। इस मामले मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की गई है।