नर्सिंग घोटाले और पेपर लीक मामले मे कांग्रेस का प्रदर्शन एक जुलाई को
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
प्रदेश मे हुए नर्सिंग घोटाले एवं पेपर लीक मामलों के विरोध मे कांग्रेस आगामी एक जुलाई को प्रदर्शन कर चिकित्सा मंत्री के इस्तीफे की मांग का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपेगी। उक्ताशय की जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश सरकार राज्य मे परीक्षा और नौकरी माफियाओं तथा रसूखदारों की मिलीभगत से बेरोजगार युवाओं के सांथ हो रही धोखाधडी को रोकने मे असफल साबित हुई है। भाजपा के राज मे लगातार हो रहे शिक्षा घोटालों से बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। इतना ही नहीं सरकार खुद ही ऐसे मामलों को दबाने और दोशियों को बचाने मे लगी हुई है। नर्सिंग घोटाले एवं पेपर लीक मामलों के खिलाफ तथा युवाओं को न्याय दिलाने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय जीतू पटवारी के निर्देश पर पार्टी द्वारा 1 जुलाई, 2024 को पूर्वान्ह 11.00 बजे रानी दुर्गावती चौक पर धरना-प्रदर्शन एवं पुतला दहन कर चिकित्सा मंत्री के इस्तीफे की मांग का ज्ञापन कलेक्टर महोदय को सौंपा जायेगा। कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय ङ्क्षसह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। जिला, ब्लाक, प्रदेश, मोर्चा, संगठनो के पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेसजनो, जनप्रतिनिधियों तथा कार्यकर्ताओं से प्रदर्शन मे साथियों सहित उपस्थित होने की अपील की गई है।