नौरोजाबाद मे हुई अलाव की व्यवस्था
बांधवभूमि न्यूज, हुकुम सिंह
मध्यप्रदेश
उमरिया
नौरोजाबाद। मौसम मे आये बदलाव तथा गलाव वाली कडक़डाती ठंड से लोगों को राहत दिलाने नगर पंचायत द्वारा शहर के कई मुख्य स्थानो एवं चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह ने बताया कि दिसंबर की शुरुआत से ही क्षेत्र मे ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। तापमान मे लगातार गिरावट हो रही है। ऐसे मे सबसे ज्यादा दिक्कत गरीब एवं मुसाफिरों को होती है। इस समस्या को ध्यान मे रखते हुए अलाव के इंतजाम किये गये हैं। सीएमओ श्रीमती सिंह ने बताया कि नागरिकों के सुझाव पर अन्य जरूरी स्थानो पर भी अलाव जलवाये जायेंगे।