नौरोजाबाद ट्रक वेलफेयर एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के नौरोजाबाद ट्रक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा गत दिवस बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह की उपस्थिति मे कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे प्रायवेट कम्पनियों द्वारा किये जा रहे मजदूरों के शोषण पर रोक लगाने की मांग की गई है। उन्होने बताया कि निजी कम्पनियां मजदूरों की उचित मजदूरी नहीं देने के सांथ उनका पीएफ भी हड़प रही हैं। इस संबंध मे तत्काल कदम उठाये जाने चाहिये। इस अवसर पर एसोसियेशन के अध्यक्ष अरविंद सिंह, सचिव प्रकाश सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष सिंह, वरिष्ठ नेता धनुषधारी सिंह, शरद सिंह आदि मौजूद थे।

