नामांतरण, बंटवारा, नक्शा तरमीम की कार्यवाही मे तेजी लायें
कमिश्नर ने दिये निर्देश, मानपुर तहसील के राजस्व न्यायालय का निरीक्षण
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद ने गत दिवस जिले के मानपुर राजस्व न्यायालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने नामांतरण, बटंवारा के प्रकरणों अवलोकन किया। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि राजस्व न्यायालय से किसानों को त्वरित न्याय दिलाया जाय। सभी राजस्व न्यायालय व्यवस्थित होने चाहिए। राजस्व प्रकरण दायरा पंजी मे दर्ज होने के बाद उनका त्वरित निराकरण किया जाय। इसमे किसी प्रकार का विलंब न हो। शहडोल संभाग के सभी राजस्व अधिकारी राजस्व महाअभियान के दौरान गांवों मे जाकर अपनी उपस्थिति मे बी-1 का वाचन करायें। सांथ ही नामांतरण, बंटवारा, नक्शा तरमीम की कार्यवाही मे तेजी लायें। निरीक्षण के अवसर पर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज, तहसीलदार मानपुर केडी पनिका, नायब तहसीलदार राघवेन्द्र पटेल सहित राजस्व, न्यायालय के कर्मचारी उपस्थित थे।