नपाध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह ने दिये नवरात्र की तैयारियों के निर्देश
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
नगर पालिका प्रशासन द्वारा शारदेय नवरात्र के लिये नगर मे वृहद तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिये वार्डो, धार्मिक स्थलों के अलावा माता पंडालों के आसपास अभियान चला कर सफाई की जा रही है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह के निर्देश पर इस काम के लिये विशेष दल गठित किये गये हैं। स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे के नेतत्व मे कर्मचारी की टीम सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था तथा मार्गो की मरम्मत आदि कार्यो मे जुटी हुई है। इस दौरान मंदिरों के आसपास नालियों, सडक़ों, डिवाईडरों की सफाई, झाड़ी, गाजर घास की कटाई तथा मुख्य स्थानो पर एकत्रित मलबे को निरंतर उठाने के कार्यो को प्राथमिकता दी जा रही है। अध्यक्ष श्रीमती सिंह ने अधिकारियों से कहा है कि नवरात्रि से पहले ही नगर की समूची व्यवस्था सुदृढ की जाय ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार का असुविधा न हो। गत दिवस अमले द्वारा ज्वालामुखी मंदिर, काली मंदिर, बहरा मंदिर, मां शारदा मंदिर, वैष्णव माता मंदिर के अलावा कई स्थानो की सफाई की गई।