नपाध्यक्ष ने दूसरे दिन भी किया करोड़ों के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन

विकास मे नहीं होगा पक्षपात

नपाध्यक्ष ने दूसरे दिन भी किया करोड़ों के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश
उमरिया। परिषद के लिये नगर का प्रत्येक वार्ड महत्वपूर्ण है। वहां रहने वाले नागरिकों को सुख-सुविधायें और शासन की योजनाओं का लाभ मुहैया कराना हमारी पहली प्राथमिकता है। इसमे किसी भी प्रकार की कोताही नहीं की जायेगी। उक्ताशय के उद्गार नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह ने गत दिवस शहर के विभिन्न विकास कार्यो के भूमिपूजन कार्यक्रमो को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। इस मौके पर उन्होने 1.74 करोड़ रूपयों से बनने वाले कई सडक़ों का शिलान्यास किया। इससे पूर्व गुरूवार को विधायक शिवनारायण सिंह तथा नगर पालिका अध्यक्ष ने 1.19 करोड़ की सडक़ों का भूमिपूजन किया था।

मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान
अध्यक्ष श्रीमती सिंह ने कहा कि उनका पूरा ध्यान सडक़, सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाओं पर है। इसके अलावा यातायात को व्यवस्थित करने तथा सौंदर्यीकरण के कार्यो को भी हांथ मे लिया गया है। जिसके सकारात्मक परिणाम अब दिखने लगे हैं। शिलान्याय कार्यक्रम मे नगर पालिका उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, पार्षद त्रिभुवन प्रताप सिंह, पार्षद श्रीमती अर्चना ज्ञानेंद्र सिंह, पार्षद श्रीमती रुकमणी सिंह, पार्षद श्रीमती विनीता तिवारी, श्रीमती पूजा सिंह, अशोक गौटिया, संजय पाण्डेय, श्रीमती फरीदा इरदीश खान, नासिर अंसारी, अवधेश राय, सुशीलचंद रैदास, ज्ञानेन्द्र सिंह गहरवार, पूर्व पार्षद सतवंत सिंह, ओमप्रकाश सोनी, इस्ताक अली, भरत सिंह, संजय तिवारी, इनायत सिद्दकी, मुकेश सिंह, रामाधार चौधरी, धनीराम राठौर, उपयंत्री देवकुमार गुप्ता, तरुण सराफ, हरीश कांत, अभिषेक बर्मन सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

यहां-यहां बनेंगीं सडक़ें
शुक्रवार को हुए भूमिपूजन मे वार्ड नंबर 3 मे लालपुर मे सामुदायिक भवन, अमोल सिंह के घर से अनिता कोल के घर तक, वार्ड नंबर 5 मे असलम अली से नन्हेलाल कोल के घर होते हुए कमलेश बैगा के घर तक, वार्ड नंबर 14 एवं 15 मे खेमचंद की दुकान से नासिर अंसारी के घर तक, सहर्ष अग्रवाल के घर से छोटी मस्जिद के पास तक, अफसर अली राही के घर से सागर असावर के घर तक हरिओम गुप्ता के घर से नरेंद्र ठाकुर के घर तक, मोहन वॉच कंपनी की दुकान से सुदर्शन बर्मन की दुकान तक मोहन खटीक के घर से अनिता कोल के घर तक, वार्ड नंबर16 मे केके गुप्ता की दुकान से हनुमान मंदिर, अफसर अली राही के घर से चंदन डिस्पोजल की दुकान तक, वार्ड नंबर 18 व 19 मे गोपाल बारी के घर से शाहपुरा रोड तक, विजय बैगा के घर से किशोरी बैगा के घर तक, वार्ड नंबर 21 मे सीएमएचओ कार्यकाल तिराहा से धावड़ा कालोनी तक, वार्ड नंबर 22 मे परियोजना कार्यालय के पीछे से नेहरू कान्वेंट स्कूल होते हुए रवि सिंह के घर तक, वार्ड नंबर 24 मे मेन रोड से अभिषेक बर्मन के घर तक, अनिल सचदेव की दुकान से कल्लू सोंधिया के घर तक तथा वार्ड नंबर 20 मे होने वाले सडक़ों का निर्माण शामिल है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *