नदावन को खोखला कर रहा देवीदीन
सरपंच-सचिव की लूट का अड्डा बनी ग्राम पंचायत, कलेक्टर-सीईओ से कार्यवाही की मांग
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जिले की नदावन ग्राम पंचायत मे विकास और जनता की सुविधायों के लिये आई सरकारी राशि मे हो रही लूट और बंदरबांट इन दिनो चर्चाओं मे है। बताया जाता है कि ग्राम पंचायत के सरपंच और उनके पुत्र रामबहोर साहू ने तानाशाही तथा फर्जीवाडे की सारी हदें पार कर दी हैं। आरोप है कि पंचायत मे एक कार्य को दिखा कर कई बार पैसे निकालने का सिलसिला लगातार जारी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव मे सतेंद्र के घर से हनुमान मंदिर तक एक नाली स्वीकृत हुई थी, जिसकी राशि बिना निर्माण के ही आहरित कर ली गई, इसी तरह रोड मरम्मत का 50 हजार भी खाते से निकाल लिया गया है। वहीं जागेश्वर साहू के घर के पास कागजों पर नाडेप बना कर फर्जी तरीके से भुगतान किया गया है। बताया जाता है कि नदावन के सरपंच तो देवीदीन साहू हैं, पर सरपंची उनका बेटा रामबहोर कर रहा है। इतना ही नहीं सरपंच जी अपने पुत्र के नाम पर बिल लगाकर राशि निकाल रहे है। ग्रामीणो ने बताया कि सरपंच और सचिव ने अपने कार्यकाल मे लाखों रूपये का गबन किया है। जिसकी अनेक शिकायतें जिला और जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर सीएम हेल्पलाईन तक मे की जा चुकी हैं, परंतु कोई भी जांच या कार्यवाही नहीं की गई है। जिसकी वजह से भ्रष्टाचारियों के हौंसले बुलंद हो चुके हैं। वे साफतौर पर कहते हैं कि जिले के बडे अधिकारी मेरी जेब मे हैं, जिसे जो करना हो करो। ग्राम पंचायत मे चल रही धांधली का असर गांव के जरूरी कार्यो और योजनाओं पर पड रहा है। जानकारी के मुताबिक सरपंच और सचिव सुबह से शाम तक केवल फर्जीवाडे का जुगाड खोजते रहते हैं, वे कभी भी पंचायत भवन मे नहीं बैठते, जिससे हितग्राहियों को किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय निवासियों ने कलेक्टर एवं सीईओ से ग्राम पंचायत मे चल रही लूट को रोकने तथा अब तक हुए भुगतान व निर्माण कार्यो की जांच करा कर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है।